नागपुर के मनपा विद्युत विभाग द्वारा त्रिमूर्ति नगर मे ग्लो-गार्डन (विद्युत सौंदर्यीकरण)बाग बनाया जा रहा है। पूरे विदर्भ मे इस तरह का पहला फार्म विकसित किया जा रहा है। नागपुर महानगरपालिका का विद्युत विभाग त्रिमूर्ति नगर मे यह गलो गार्डन का निर्माण कर रहा है। यहं पर काम शूरू कर दिया गया है। लगभग दो माह मे इस काम के पूरे हो जाने की उम्मीद है। इस गार्डन मे जंगली जानवरो की प्रतिक्रितियां स्थापित की जायेगी। यहां पर शाम के समय मे विद्युत प्रकाश से बहुत ही मनमोहक लुभावना दृश्य दिखेगा। यहां पर विद्युत चलित फव्वारे तितलियां सेल्फी पाइंट भी बनाने की तैयारी की जा रही है ।यहां पर आने वालों के लिए यह काफी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। यहां पर फूलों की क्यारियाॅ एवं सुन्दरतम गुलाब उद्यान भी विकसित किया जा रहा है।
2,501 Less than a minute