गुजरात के गांधीनगर में दिनदाहड़े एक बड़े अफसर का अपहरण होने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने अपहरण करने वालों को दबोच लिया और अफसर को छुड़ा लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
अहमदाबाद: गुजरात में क्लास-1 अफसर की किडनैपिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। राज्य की राजधानी गांधीनगर में दिनदहाड़े एक सरकारी अफसर का अपहरण कर लिया गया। सरकारी अफसर छुट्टी पर अपने घर गांधीनगर पहुंचे थे। इसके बाद वह किसी काम के सिलसिले में हिम्मतनगर के लिए निकले थे। वह गियोड के पास पहुंचे थे। तभी उनके अपहरण हो गया। किडनैपर्स अफसर को मेहसाणा और गांधीनगर में घुमाते रहे। उन्होंने शाम पांच बजे तक 50 लाख रुपये देने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर जान से मार देने की धमकी दी। इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस की एंट्री के बाद अफसर को सुरक्षित छुड़ाया जा सका। अफसर की पहचान रमणलाल वसावा के तौर पर हुई है।
गांधीनगर जिले के पुलिस अधीक्षक रवि तेजा वासम शेट्टी के अनुसार पुलिस को दोपहर डेढ़ बजे अपहरण की सूचना मिली थी। इसके बाद घटना स्थल चिलोडा से पुलिस ने जांच शुरू की थी। पुलिस ने अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करके अपहरणकर्ताओं को ट्रैक किया था। इसके साथ पुलिस ने किडनैपर्स की गाड़ी को रोककर अफसर को मुक्त कराया। शेट्टी ने बताया कि पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ता रोहित ठाकोर और बूढ़ा भरवाड़ को गिरफ्तार किया है, हालांकि जहां पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का दावा किया जाता है। वहां से अफसर के अपहरण ने चिंता खड़ी कर दी है।