राज्य मे कुछ ही महिनो बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले है।ऐसे मे राज्य सरकार द्वारा लोकलुभावन फैसले लिये जा रहे है। राज्य के वित्तमंत्री अजित पवार ने बजट पेश करते हुए महिलाओ एवं निचले तबके के लोगो के लिए मुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना; जिसमे प्रति महिला 1500रूपय प्रतिमास देने की घोषणा की।इसके साथ ही राज्य की गरीब जनता के लिए मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत पात्र गरीब परिवार को हर साल तीन गैस सिलेंडर मुफ़्त मे देने की है। श्री पवार ने घोषणा की पात्र गरीब परिवार को हर साल तीन गैस सिलेंडर देने हेतु मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना लागू कर रहे है। इस योजना का लाभ 52लाख16हजार512 लाभार्थी परिवार को मिलेगा। ========//=====//===//===///=/===///=/== वित्तमंत्री ने छात्राओ के लिए भी बड़ी घोषणा की है। शिक्षा पाठ्यक्रमो मे नामांकित 08लाख रूपय तक वार्षिक आय वाली अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओ को ट्युशन फीस एवं परीक्षा शुल्क मे सौ प्रतिशत वित्तीय सहायता दी जायेगी। इस फैसले से 2’लाख5हजार छात्राओ को फायदा होगा। यह योजना शिक्षा सत्र 2024-25से लागू की जायेगी। ======//========//====//===//=====/////////==/=कपास एवं सोयाबीन किसानो को लेकर भी घोषणा की गई। वित्तमंत्री ने 2023-24खरीफ फसल सीजन के दौरान कपास और सोयाबीन किसानो 2 हेक्टेयर की सीमा मे 5 हजार रूपय प्रति हेक्टेयर सहायता राशि देने की घोषणा की।
2,502 Less than a minute