नर्मदापुरम जिले में रेत का यह फलता फूलता अवैध कारोबार भले ही प्रशासन की नजर में पूरी तरह से बंद हो चुका हो परंतु रेत का खनन करने वाले इन माफियाओं को इस बात से कोई फर्क नही पड़ता। आज भी रेत से भरी हुए टैक्टर ट्राली अंधी रफ्तार में सड़कों पे दौड़ रहे हैं। दरअसल आज भी खनिज विभाग एवं पुलिस की नाक के नीचे से रेत से भरी हुई टैक्टर ट्राली दिनदहाड़े निकल जाती हैं। रेत के खेल में फर्क अब इतना पड़ा है कि पहले रेत से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रालियां के ऊपर तालपत्री या पन्नी लगी हुई दिखाई देती थी और अब ये रेत का अवैध कारोबार खुल्लम खुल्ला चल रहा हैं। इससे क्या अनुमान लगाया जा सकते हैं की खनिज विभाग की कमजोरी या फिर खनिज विभाग में स्टाफ की कमी और इसी के चलते रेत माफियाओं को किसी का डर नहीं है दिनदहाड़े रेत से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रालियां सड़कों पर फर्राटा भर रही है ।बीच-बीच में कलेक्टर के निर्देश अनुसार इन रेत माफियाओं पर खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही भी की गई। लेकिन हालात आज भी जैसे के तैसे बने हुए हैं । आज भी अंधी रफ्तार से रेत से भरी हुई टैक्टर ट्राली सड़कों पर बिंदास दौड़ती है ओर वस्तियों में 2500सौ 3000रूपये से ज्यादा में खाली होती हैं । परन्तु सबसे बड़ी विडंबना तो यह हैं कि दिन के बाद रात में लगभग 12 के बाद मे रेत से भरी हुई टेक्टर ट्राली खाली हुआ करती हैं।
इस बात को लेकर जिला मुख्यालय में बैठे खनिज विभाग के अधिकारी को फोन भी लगाया गया तो अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया