
रायगढ़, 8 जुलाई। प्रदेश में बड़े पैमाने पर नायब तहसीलदारों का प्रमोशन हुआ है। 58 नायब तहसीलदारों को पदोन्नत कर तहसीलदार बनाया गया है। रायगढ़ से दो नायब तहसीलदारों का तबादला दूसरे जिले हुआ है तो दो रायगढ़ आए हैं। लोकसभा चुनाव के कारण कई विभागों में प्रमोशन और तबादले अटके पड़े हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 58 नायब तहसीलदारों को तहसीलदार बनाया है। सभी के पदस्थापना स्थल भी बदले गए हैं।