A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

नई डीपी का इंतजार क़र रहे वाल्मीकि कॉलोनी के वाशिंदे

*नई डीपी का इंतजार क़र रहे वाल्मीकि कॉलोनी के वाशिंदे*

जैसलमेर में इन दिनों बिजली की हालत खस्ता चल रही है, रात दिन अघोषित कटौती हो रही है, रात्रि में वोल्टेज डाउन की समस्या चरम सीमा पर है, इस कड़ी में जैसलमेर शहर के वाल्मिकी कॉलोनी मे वोल्टेज डाउन की समस्या के चलते वार्डवाशियों को समस्या का सामना करना पड़ता है जिसके चलते पार्षद पारस गर्ग नें इस इस समस्या के लिए डिस्काम को याचिका दी, याचिका में उन्होंने बताया था कि हमारे वाल्मीकि कालोनी में नई डीपी स्वीकृत की जाए तथा 1 किलोमीटर की एलटी लाइन, विद्युत पोल आदि स्वीकृत किये जाए, पार्षद पारस गर्ग द्वारा बार बार डिस्कोम को सूचित करने पर, डिस्काम द्वारा जनवरी 2023 में ही विद्युत पोल, एलटी लाइन तथा नई डीपी का वर्क आर्डर जारी किया गया, लेकिन विधुत विभाग की उदासीनता के चलते करीब 17 महीने से वार्डवाशि डीपी का इंतजार कर रहे हैं, करीब एक महीने पहले डिस्काम नें नयी डीपी के लिए पोल तो लगा दिए, लेकिन डीपी नही लगाई, स्थानीय वाशिंदो नें बताया की एक तो उमस के कारण भीषण गर्मी ऊपर से वोल्टेज डाउन के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे है, कई बार तो हमें रात रात भर जागना पड़ता है|

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!