सीकर. जिले की दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट, मारपीट और अपहरण के आरोप में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बदमाशों के साथ मिलकर फाइनेंस कर्मचारी से लूटपाट और मारपीट कर उसका अपहरण कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए थे और उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गए थे। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 मार्च 2024 को रेनवाल जयपुर ग्रामीण निवासी नवरतन (62) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसका बेटा कार्तिक अपने बड़े भाई रामजीलाल के साथ किशनगढ़ में रहता है। कार्तिक किशनगढ़ में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। 25 मार्च 2024 को दोपहर 3 बजे कार्तिक अपने दोस्तों के साथ दो बाइक पर कुली की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में वह सांवरिया सेठ होटल पर चाय-नाश्ता करने के लिए रुका। तभी अचानक होटल मालिक और अन्य लोगों ने साजिश रची और कार्तिक, बाबूलाल और कुलदीप के साथ मारपीट शुरू कर दी और बाबूलाल ने कार्तिक के दो मोबाइल और बाइक छीन ली। आरोपियों ने कार्तिक का अपहरण कर उसे कल्याणपुर के बालियावास रोड पर स्विफ्ट कार में फेंक दिया, जिससे उसके दोनों हाथ-पैर टूट गए। आरोपियों ने कार्तिक की जेब से हजारों रुपए की नकदी छीन ली और फरार हो गए।
2,508 Less than a minute