करौली जिला मुख्यालय पर स्थित विवेक विहार कॉलोनी वार्ड संख्या 52 में निवास करने वाले लोगों ने जिला कलेक्टर करौली के नाम उपजिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन गत वर्ष कॉलोनीवासी जलभराव की समस्या से पीड़ित है जिससे कई मकानों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है और कई मकान जर्जर स्थिति में पहुंच गए है दबंगों और असामाजिक तत्वों द्वारा वर्षा जल की निकासी के रास्तों को सैकड़ों वर्ष पुराने निकास मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है पानी के निकास के जो सरकारी रिकार्ड मे दर्ज है उनका अस्तित्व भू-माफियाओं ने समाप्त कर दिया है जिसका खामियाजा जीवनभर की जमा पूँजी लगा कर मकान बनाने वालों को भुगतना पड़ रहा है जल भराव से क्षेत्र के लालाराम शर्मा का मकान जर्जर स्थिति में पहुंच गया है जिससे उसमे निवास करने वाले चार परिवारों का आशियाना उजड गया और चारों परिवारों को दर दर भटकने को मजबूर होना पड रहा है।
कॉलोनीवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यहाँ के प्रमुख रास्ते दरिया बन गए है जिससे क्षेत्र में निवास करने वाले बच्चों बुजुर्ग और महिलाओं को निकलने में भारी परेशानी होती है लेकिन नगर परिषद और जिला प्रशासन को कॉलोनी के नागरिकों की परेशानी से कोई सरोकार है ऐसा प्रतीत होता नज़र नहीं आ रहा हैं यहाँ के मुख्य रास्ते की दोनों ओर की नालियाँ कचरे और मिट्टी से भरी होने के कारण पानी का निकास मुख्य सड़क से हो रहा है लेकिन कई बार अवगत करवाने के बाद भी जिला प्रशासन और नगर परिषद कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा लोग उसका खामियाजा भगत रहे है यहाँ की अधिकांश स्ट्रीट लाइट भी कई महीनों से बंद पडी हुई है क्षेत्रवासी वीरू यदुवंशी,लालाराम शर्मा,राजेश शर्मा,कमल चंद शर्मा,अनीश बना, रमाकांत शर्मा,योगेश शर्मा, विष्णु शर्मा, पुष्पेन्द्र मुदगल, धने, कृतेश,विनोद,मनोज,आदि उपस्थित रहे