
संवाददाता बृजेश मिश्रा, अनूपपुर मध्य प्रदेश कलेक्टर श्रीआशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान एवं न्यास मंडल की बैठक आयोजित की गई बैठक में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री बिसाहूलाल सिंह, पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री फफुंदेलाल सिंह मार्को , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, जिला पंचायत केमुख्य कार्यपालन अधिकरी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा एवं समस्त नगर पालिका के अध्यक्षों अन्य शासकीय अधिकारी भी उपस्थित थे।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी और न्यास मंडल के सदस्य सचिव श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने वर्ष 2023-24 में प्राप्त डी एम एफ राशी का विवरण देते हुए वर्ष 2024- 25 में जनप्रतिनिधियों एवं विभागों से प्राप्त प्रस्तावों की जानकारी दी जिनकी समीक्षा कलेक्टर अनूपपुर के द्वारा किया गया एवम जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रों के निर्माण कार्यों हेतु नए प्रस्ताव प्रस्तुत किए जिनके समीक्षा कर कलेक्टर अनूपपुर ने आवश्यक उच्च प्राथमिकता के अनुसार प्रस्ताओ के आमोदन की सहमति प्रदान की गई