
जावरा-जावरा नगर के उदासी की बाड़ी क्षेत्र से एक 14 पहिए वाला ट्राला चोरी हो गया | फरियादी शेर खा पिता मुन्ना खान निवासी उदासी की बड़ी ने सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई | थाना प्रभारी ने बताया कि ट्राला चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है और चोरी गए ट्राले के सुराग भी मिल गए हैं| जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा |