A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

गाडरवारा-या हुसैन या अली के मातम के साथ संपन्न हुआ बोहरा समाज का यौम ऐ आशूरा

गाडरवारा-या हुसैन या अली के मातम के साथ संपन्न हुआ बोहरा समाज का यौम ऐ आशूरा

या हुसैन या अली के मातम के साथ संपन्न हुआ बोहरा समाज का यौम ऐ आशूरा

गाडरवारा । स्थानीय दाऊदी बोहरा समाज द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी मोहर्रम की 10 वीं तारीख हज़रत उमाम हुसैन की शहादत दिवस मनाया गया। मोहर्रम माह की 2 तारीख से ही स्थानीय बोहरा मस्जिद में शोहदा ए करबला की याद में रोत्र रात को बाद नमाज़ मगरिन ईशा के मातम की मजलिस का आयोजन हुआ जिसमें पुरजोश मातम किया गया एवं शहीद ए करबला इमाम हुसैन और उनके साथ शहीद हुए साथियों की याद में मरसिया पढे गये। मोहर्रम की 10वीं तारीख को जिसे यौम ए आशूरा” भी कहते हैं, दोपहर 4 बजे से झंडा चौक से बोहरा मस्जिद तक मातमी जुलूस निकाला गया जिसकी सदारत
जामिया सूरत भाई ने की।

Back to top button
error: Content is protected !!