By SUNEEL KUMAR TRIPATHI
बहराइच। पर्यटन विकास एवं जीर्णाेद्धार कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव को कराये गये गार्डनिग कार्य को दुरुस्त कराने तथा स्मारक स्थल के रख रखाव व संचालन हेतु पर्यटन विभाग से कंसर्टेन्ट तैनात कराकर नियम व शर्तें निर्धारित कराने का निर्देश दिया। इसके आलावा विद्युतीकरण कार्य का विद्युत विभाग से सत्यापन कराने एवं अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि भवन में जहाँ-जहाँ सीलन की समस्या है उसे भी ठीक करा दिया जाय। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण अमर सिंह, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सुजीत कुमार सिन्हा, कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस के स्थानिक अभियंता भानु प्रताप, राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक सहित राजा पयागपुर यशुवेन्द्र विक्रम सिंह तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
2,501