सूरत गुजरात संवाददाता
दीपक कुमार कौशल
सूरत शहर में निरंतर तीन दिनों से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही आपको बताते चलें यहां पर सूरत शहर में गर्मी को लेकर त्राहिमाम मचा रहता था यहां पर गर्मी चाल से40 45 डिग्री का तापमान हो गया था वहीं बारिश होने के कारण लोगों को ठंड की राहत मिली यहां के रहने वाले लोगों से बातचीत किया उन्होंने बताया बारिश होने से गर्मी से राहत मिली यहां के दुकानदार यहां यहां के रहने वाले आम जनमानस में बताया बारिश होने से ठंडक मिला है सूरत के कुछ कुछ स्थानों जल भराव की स्थिति भी देखने को मिली आपको बताते चले सूरत के पूनागाम सब्जी मंडी की स्थिति यह है पूरी तरह से जल भराव की स्थिति दिख रही है यहां पर आपको बताते चले पूनागामसब्जी मंडी बताते यहां पर सैकड़ो दुकानदार अपने दुकान लगाते हैं और यहीं पर मानसरोवर स्कूल भी है बच्चों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही मेघराजा पूरी तरह से बरस रहे हैं सूरत में ऐसे कई स्थानों पर पूणा पाटिया, कल्याण नगर ऐसे स्थान पर जल भर किसी देखने को मिली