A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादावाड़ी शिवगंज में शिक्षा सप्ताह में आज खेल दिवस मनाया

रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर 

सुमेरपुर 24 जुलाई राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर के निर्देशानुसार राउमावि दादावाड़ी शिवगंज के संस्था प्रधान डॉ हनवंतसिह मेड़तिया के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सप्ताह तृतीय दिवस खेल दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय की सहशैक्षणिक गतिविधियों के प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक रमेशचन्द्र आगलेचा ने संवाददाता को बताया कि व्याख्याता बलवंतसिंह राठौड़ के सान्निध्य में विद्यार्थियों के लिए पारम्परिक खेलों का आयोजन करवाया गया जिसमें शतरंज, गिल्लीडंडा, संतोलिया- मालदड़ी, लट्टू, कंचे सहित बैडमिंटन, कबड्डी व विभिन्न प्रकार के शारीरिक व मानसिक विकास वृद्धि के खेलों का आयोजन करवाया गया। शारीरिक शिक्षक श्रवणसिंह देवड़ा व अध्यापिका चंदा मीणा ने छात्र- छात्रा वर्ग में खिलाड़ियों का विभाजन किया। खेल प्रतियोगिता में व्याख्याता कांतिलाल , रमेशककुमार परिहार, राजेन्द्रकुमार गेहलोत, जोराराम मेघवाल, मंजू मीणा सहित विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!