श्रवण साहू,धमतरी । छत्तीसगढ़ में बिगड़ते कानून व्यवस्था, आए दिन घट रही अपराधिक घटनाओं के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवहान पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व मे विधानसभा घेराव में एन एस यू आई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में जिले के 100 से अधिक एनएसयूआई के कार्यकर्ता राजधानी मे विधानसभा घेराव मे शामिल हुए ।
विधानसभा घेराव मे शामिल हुए कार्यकर्ताओ को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट,प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ,एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे सहित प्रदेश के तमाम शीर्ष नेतृत्व ने सम्बोधित कर ऊर्जा डाला
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि आज प्रदेश में जंगल राज जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। गुंडा बदमाश बेखौफ व्यापारियों से फिरौती मांग रहे हैं, राजधानी में खुलेआम गोली चल रही है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है। युवा नशे के लत में चले गए हैं, और प्रदेश के विष्णुदेव सरकार सुशासन की ढोल पिट रही है।
श्री देवांगन ने बताया कि जिले से उनके साथ प्रमुख रूप से ओमप्रकाश मानिकपुरी, पारस मनी साहू, नोमेश सिन्हा, उमेश साहू ,तेजप्रताप साहू, भेपेन्द्र कवर, लक्ष्मण साहू, लक्की निर्मलकर, लोकेश साहू, सौरभ पाल,देवेंद्र सिन्हा,पुष्पेंद्र साहू,शेखर साहू, डीपेंद्र साहू,कृष्णकांत साहू,पुष्कर साहू,शेखर दास, नेकु परते, दीपक नेताम, हेमंत नेताम, भीष्म यादव , खुमेश साहू,अरविन्द यादव ,चैतन्य साहू ,वेदु देवदास, सुदीप सिन्हा, भावेश कुमार, कृष्णा ,सुनील लहरे ,प्रीतम सिन्हा,योगेश साहू सहित 100 से अधिक युवा कार्यकर्ता रायपुर पहुंच कर प्रदेश के निरंकुश सरकार का विरोध दर्ज कराया ।