निकासी की व्यवस्था न होने से गांव में भर रहा बारिश का पानी
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत थनोरा में सरपंच और सचिव की मनमानी के चलते रहवासियों को बारिश में परेशान होना पड़ रहा है। आलम यह है कि नाली के अभाव व बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण बरसात का पूरा पानी गांव में ही जमा हो रहा है। जो पूरी गंदगी लिए निचले घरों में घुस रहा है। ग्राम पंचायत की मुख्य सड़क भी कीचड़ से सनी रखी है। ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते रहवासी नरकीय जीवन जीने मजबूर हैं। ग्राम पंचायत की मुख्य सड़कों पर फैली गंदगी गांव की फिजा बिगाड़ने का काम कर रही है। इस बारिश के दिनों में यहां के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि तेज बारिश के दौरान पानी की समुचित निकासी व्यवस्था न होने के कारण ग्राम पंचायत का वार्ड नंबर सात टापू बन जाता है। सबसे अधिक समस्या वार्ड नंबर सात के रहवासियों को हो रही है। इस संबंध जनपद पंचायत सीईओ चंदूलाल पनिका का कहना है कि मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है, मौके पर जाकर देखा जाएगा और जांच कर कार्रवाई की जाएगी।