
बरेली, 27 जुलाई। जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि ‘‘बाबा साहब आंबेड़कर रोजगार प्रोत्साहन योजना‘‘ के अन्तर्गत विकास खण्ड़ों से प्राप्त आवेदकों की सूची में सम्मिलित आवेदकों का साक्षात्कार कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/अध्यक्ष महोदय के अनुमोदन के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा साक्षात्कार की तिथि 01.08.2024 निर्धारित की गयी है। गठित चयन समिति की बैठक दिनाँक 01 अगस्त 2024 को प्रातः 10ः00 बजे विकास भवन सभागार में आवेदकों के साक्षात्कार हेतु उपस्थित रहे।