A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक न्याय मासिक बैठक आयोजित

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की मासिक बैठक आयोजित

हम अगर पेड़ों के उपकार भूल जायेंगे तो भविष्य में खूब पछताएंगे…अधिवक्ता चितरंजय पटेल
सक्ती समाचार राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की बैठक रेवती निवास टेमर में आयोजित की गई जिसमें वृक्षारोपण को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने संगठन के पदाधिकारियों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हम अगर पेड़ों के उपकार भूल जायेंगे तो भविष्य में निश्चित रुप से बहुत पछताएंगे। इसके साथ ही आज आयोग के सदस्यों के साथ रेवती निवास में सबने बादाम के पौधे का रोपड़ किया।
पश्चात सभी सदस्यों ने तीर्थ यात्रा से वापस लेटे आयोग के जिला सचिव रेवती नंदन पटेल को वस्त्र और श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया तो वहीं पटेल परिवार ने सभी सदस्यों को बाबा धाम के भोग प्रसाद के साथ शानदार अल्पाहार कराया तथा सभी उद्यान में झूले का आनंद लिया।
आज इन पलों में आयोग के जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ, फागूलाल, योम लहरे, उदय मधुकर, रेवतीनंदन पटेल के साथ महिला अध्यक्ष कांता यादव ने अपनी टीम की राजकुमारी चंद्रा, अनीता पटेल आदि के साथ सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित किया। अंत में सभी ने शीघ्र ही पर्यटन स्थल भ्रमण हेतु प्रस्ताव रखा जिस पर जिला मुखिया महेंद्र को अधिकृत किया गया कि अविलंब प्रदेश अध्यक्ष लीगल सेल चितरंजय पटेल के साथ मिलकर स्थान और समय तय कर सूचित करें ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!