
जिलाधिकारी कार्यालय में दीदी के रसोई का हुआ उद्घाटन
आरा: भोजपुर जिले के जिला समाहरणालय परिसर में विधान पार्षद राधाचरण साह के निधि से निर्मित भवन में आज दीदी के रसोई का उद्घाटन हुआ। इस रसोई का उद्घाटन विधान पार्षद राधाचरण साह, भगवान सिंह कुशवाहा, जिला पदाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया।वहीं पूरे जिले भर से जिलाधिकारी कार्यालय में आने वाले लोगों के लिए बनाए गए शौचालय का भी उद्घाटन हुआ।दीदी के रसोई का यहां खुल जाने से दुर्धरा से आए हुए लोगों को सस्ते दर पर घर के खाने की तरह खाना उपलब्ध होगा क्योंकि अपने कामकाज के सिलसिले में समाहरणालय में आए हुए लोगों को बाहर के दुकान में जाकर खाना नाश्ता एवं भोजन करना पड़ता था जिसमें उनको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते थे। लेकिन अब दीदी के रसोई के खुल जाने से सस्ते दर पर लोगों को खाना उपलब्ध हो पाएगा।सुसज्जित रसोई एवं कमरे से युक्त इस दीदी के रसोई को खास तरीके से बनाया गया है जहां बैठकर लोग अब स्वादिष्ट खाने का आनंद ले सकेंगे। इस मौके पर जिला पदाधिकारी राजकुमार ने कहा कि दुर्धरा से आए हुए लोगों के लिए खाने-पीने की चीज यहां आसानी से उपलब्ध हो पाएंगे और लोगों को पैसे भी कम खर्च करने पड़ेंगे उसके लिए दीदी का रसोई काफी कारगर साबित होगा। वहीं विधान पार्षद राधा चरण साह ने कहा कि जन सुविधा के लिए उन्होंने इसके लिए अपना फंड दिया ताकि दुर दराज से आने वाले लोगों को खाने-पीने की सुविधा मिल सके।