राजगढ़ बस स्टैंड पर आदिवासी समाजजन एकत्रित हुए। पारंपरिक वेशभूषा में शामिल युवा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज, गले में पीला गमछा, हाथ में सजी-धजी रंगबिरंगी धंधली, थामे, सिर पर साफा पहने डीजे की धुन पर थिरकते शामिल हुए । इस दौरान युवक व युवतियां अपने पारंपरिक वेशभूषा में पहुचे महापुरुषो के चित्रों पर माल्यापर्ण के बाद भव्य रैली की शुरुआत हुई। जो राजगढ के प्रमुख मार्गो से होकर सरदारपुर पहुची जहा पंचमुखी चौराहा टंटया मामा प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके समापन हुआ ईस दौरान सरदारपुर जयस अध्यक्ष राजेन्द्र गामड ने माल्यार्पण किया सामाजिक व वैचारिक आमसभा हुई। नशा मुक्ती व समाज की संस्क्रति बचाने हेतु।उपस्थित समाजजनों को संकल्प दिलाया।
2,502 Less than a minute