
नागपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र मे इस समय डेंगू एवं चिकनगुनिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। चिकनगुनिया का प्रकोप काफी बढ़ गया है। टेस्ट पाॅजिटिव दर बीस प्रतिशत से अधिक हो गई है। सात एवं आठ अगस्त को दस नए मामले प्रतिदिन आए। जिससे शहर की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर काफी असर पड़ा। डेंगू के मामले भी बढ़ रहे है। इस।महिने मे पंद्रह नए मामले सामने आए है। जो कि जुलाई महाने की तुलना से काफी ज्यादा है। चिकित्सा विशेषज्ञो ने चेतावनी दी है कि संक्रमण की वास्तविक संख्या बताई जा रही संख्या से अधिक भी हो सकती है। नागपुर मे चिकनगुनिया तथा डेंगू के मामलो मे तैजी के साथ वृदधि हो रही है। जिसको देखते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया गया है।