
पीलीभीत . माधौटांडा क्षेत्रान्तर्गत गाँव नारायण पुर बुजुर्ग निवासिनी एक युवती को सोते हुये किसी जहरीले साँप ने दस लिया, जिससे युवती की मौत हो गई। बताया जाता है कि परिजन पहले झाड़फूँक कराने के चक्कर में पड़े रहे,जिससे विष वमन बढ़ता गया। जब स्थिति अधिक खराब हो गई तो अस्पताल ले गये, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।