A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

बाक्सिंग प्रतियोगिता में वीवीएम एजुकेशन सेंटर के बच्चो ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

अंशुमान उत्तम का ऐतिहासिक पंच सम्पूर्ण जनपद में याद रखा जायेगा

फतेहपुर से एडिटर निर्मित द्विवेदी गोपाल की स्पेशल रिपोर्ट

 

बाक्सिंग प्रतियोगिता में वीवीएम एजुकेशन सेंटर के बच्चो ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

 

अंशुमान उत्तम  का  ऐतिहासिक पंच सम्पूर्ण जनपद में याद रखा जायेगा

 

 

 

फतेहपुर उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जनपद के जहानाबाद कस्बे के वीवीएम एजुकेशन सेंटर ने अपनी बाक्सिंग का लोहा मनवाया कहते है हुनर किसी का मोहताज नहीं होता वह होता है तो खुद में खुद सामने दिख ही जाता है जी हां आपने सही सुना यहां  उस विद्यालय की बात चल रही जहां ज्ञान और विज्ञान की  शिक्षा में बच्चे तो आगे हमेशा से रहे  ही है लेकिन खेल के क्षेत्र में ही यह जनपद में अपनी प्रतिभा से लोगो के दिलो में राज करता है आपको बता दे की यह प्रतियोगिता जनपद स्तरीय कानपुर के प्रसिद्ध ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित की गई जिसमे फतेहपुर जनपद के साथ कानपुर व अन्य जनपदों के विद्यालय में प्रतिभाग किया जिसमे वीवीएम एजुकेशन सेंटर के बच्चो ने  प्रबंधक भोला नाथ उत्तम ,प्रधानाचार्य विभा मिश्रा, पीटीआई टीचर संतोष त्यागी व मोटिवेशन टीचर शिवम बाजपेई वा गौरव तिवारी के कुशल निर्देशन में कानपुर बॉक्सिंग क्लब में कानपुर की टीम को हराकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया वही अजान खान ,हर्ष पाल,अंशुमान उत्तम ने गोल्ड मेडल वा नूतन शुक्ला , मिस्बाहुल,आर्यन उत्तम ने सिल्वर मेडल,लक्ष्य सचान ,सौम्य पटेल ने ब्रॉन्ज मेडल पाकर न सिर्फ विद्यालय का अपितु सम्पूर्ण जनपद का नाम रोशन किया वही जब मीडिया टीम ने  मोटिवेटेड अध्यापक शिवम बाजपेई   से बात की तो उन्होंने बताया की अजान खान बीच में थोड़ा हतोत्साहित हो रहे थे लेकिन जैसे हमारी टीम ने जय माहिष्मति का नारा लगाया एक अलग जोश के साथ अजान खान ने अपनी प्रति वादी को अपने पंच से कोर्ट में जोरदार पछाड़ दी | वही इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक भोला नाथ उत्तम, प्रधानाचार्या विभा मिश्रा ने बच्चो को  मेडल वा प्रमाणपत्र देकर बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की

बाक्सिंग प्रतियोगिता में वीवीएम एजुकेशन सेंटर के बच्चो ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

अंशुमान उत्तम का ऐतिहासिक पंच सम्पूर्ण जनपद में याद रखा जायेगा

 

फतेहपुर उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जनपद के जहानाबाद कस्बे के वीवीएम एजुकेशन सेंटर ने अपनी बाक्सिंग का लोहा मनवाया कहते है हुनर किसी का मोहताज नहीं होता वह होता है तो खुद में खुद सामने दिख ही जाता है जी हां आपने सही सुना यहां उस विद्यालय की बात चल रही जहां ज्ञान और विज्ञान की शिक्षा में बच्चे तो आगे हमेशा से रहे ही है लेकिन खेल के क्षेत्र में ही यह जनपद में अपनी प्रतिभा से लोगो के दिलो में राज करता है आपको बता दे की यह प्रतियोगिता जनपद स्तरीय कानपुर के प्रसिद्ध ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित की गई जिसमे फतेहपुर जनपद के साथ कानपुर व अन्य जनपदों के विद्यालय में प्रतिभाग किया जिसमे वीवीएम एजुकेशन सेंटर के बच्चो ने प्रबंधक भोला नाथ उत्तम ,प्रधानाचार्य विभा मिश्रा, पीटीआई टीचर संतोष त्यागी व मोटिवेशन टीचर शिवम बाजपेई वा गौरव तिवारी के कुशल निर्देशन में कानपुर बॉक्सिंग क्लब में कानपुर की टीम को हराकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया वही अजान खान ,हर्ष पाल,अंशुमान उत्तम ने गोल्ड मेडल वा नूतन शुक्ला , मिस्बाहुल,आर्यन उत्तम ने सिल्वर मेडल,लक्ष्य सचान ,सौम्य पटेल ने ब्रॉन्ज मेडल पाकर न सिर्फ विद्यालय का अपितु सम्पूर्ण जनपद का नाम रोशन किया वही जब मीडिया टीम ने मोटिवेटेड अध्यापक शिवम बाजपेई से बात की तो उन्होंने बताया की अजान खान बीच में थोड़ा हतोत्साहित हो रहे थे लेकिन जैसे हमारी टीम ने जय माहिष्मति का नारा लगाया एक अलग जोश के साथ अजान खान ने अपनी प्रति वादी को अपने पंच से कोर्ट में जोरदार पछाड़ दी | वही इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक भोला नाथ उत्तम, प्रधानाचार्या विभा मिश्रा ने बच्चो को मेडल वा प्रमाणपत्र देकर बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!