प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पर मनाया रक्षाबंधन का पर्व , महापौर प्रशांत सिंघल के बांधी राखी
ब्रह्माकुमारीज रघुवीरपुरी सेवा केंद्र पर बहुत ही हर्षोल्लास से पवित्रता का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व मनाया गया । जिसमें संस्था से जुड़े सभी भाई बहन उपस्थित रहे । सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन ने सभी को रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए आत्मा स्मृति का तिलक प्रदान करते हुए आध्यात्मिक मूल्यों से परिपूर्ण संगीतमय वातावरण में ज्योति बिंदु शिव परमात्मा के चिन्ह से अंकित राखियां बांधी एवं स्व उन्नति के लिए दृढ़ प्रतिज्ञाएं भी करवाई एवं प्रभु प्रसाद वितरण किया । कार्यक्रम के उपरांत महानगर महापौर प्रशांत सिंघल को भी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए रक्षा सूत्र बांधा गया । इस अवसर पर बीके भावना , बीके सरस्वती , सुधीर वार्ष्णेय , एडवोकेट तपन मुखर्जी आदि भी मौजूद रहे ।