vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
डीएम ने की पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया के विद्यालय प्रबंधन समिति एवं सलाहकार समिति की समीक्षात्मक बैठक
जिलाधिकारी सावन कुमार ने पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया के विद्यालय प्रबंधन समिति एवं सलाहकार समिति के साथ समीक्षात्मक बैठक की, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी के समक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया गया। बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से अतिरिक्त कक्षा का निर्माण, विद्यालय के पुरब में विद्यालय की खाली जमीन में खेलकूद का मैदान बनाने, आकाशीय बिजली से बचाव के लिए तड़ित चालक लगवाने, जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छर भगाने वाली दवा का छिड़काव कराने, विद्यालय में सप्ताह में एक दिन एक चिकित्सक प्रतिनियुक्त करने, अतिरिक्त सोलर लैंप लगवाने, अभिभावकों को बैठने के लिए शेड की व्यवस्था करने एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में आवेदन पत्रों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसपर गंभीरता से चर्चा की गई। वहीं विद्यालय सलाहकार समिति ने मांग की कि भौतिक विज्ञान के शिक्षक की नियुक्ति बाहर से मानदेय के आधार पर की जाय। साथ ही विद्यालय में 100 एमबीपीएस स्पीड वाली इंटरनेट सुविधा दी जाए। विद्यालय के द्वारा स्थानीय समुदाय में साक्षरता प्रसार हेतु साक्षरता अभियान चलाकर चौरसिया बस्ती के लोगों को साक्षर करने एवं विद्यालय के द्वारा स्थानीय बाजारों में चलंत पुस्तकालय लगाने जैसे एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही मेस समिति की बैठक में भोजन की गुणवत्ता, मेस बजट, मेस मेनू, मेस की साफ-सफाई की समीक्षा की गई।