A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

न्यू ईरा एनजीओ द्वारा लगाया गया मेडिकल चैकअप कैंप

न्यू ईरा एनजीओ द्वारा लगाया गया मेडिकल चैकअप कैंप: रिपोर्ट समीर गुप्ता सिटी चीफ — न्यू ईरा एनजीओ द्वारा माडल टाउन पठानकोट स्थित शाइनिंग स्टार स्कूल फार स्पेशल चिल्ड्रेन के छात्रों के लिए वीरवार को फ्री मेडिकल चैकअप कैंप लगाया गया। विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के सीनियर चीफ़‌ एडवाइजर ठाकुर बलवान सिंह ने बताया कि एनजीओ द्वारा समय-समय पर मेडिकल चैकअप कैंप लगाए जाते हैं। इस कैंप में डाक्टर तृप्ति शर्मा आंखों के माहिर, डाक्टर सुरविंदर सिंह बाठ, दांत विशेषज्ञ और डाक्टर मुनीश अनोत्रा जनरल फिजिशियन ने अपनी सेवाएं दीं। लगभग 45 छात्रों का चैकअप इस कैंप में किया गया। चेयरमैन समीर गुप्ता ने हाजिर डाक्टरों का उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद किया, इसके अलावा स्कूल स्टाफ और प्रबंधन का सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही उनकी तरफ से समस्त संस्था सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर डॉ मीनाक्षी सल्होत्रा, एडवोकेट नीरज महाजन, धरूव गुप्ता, तरनदीप सिंह और मनदीप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!