विश्व हिंदू परिषद ने अपना षष्ठी पूर्ति स्थापना दिवस मनाया…
हिंदू और हिंदुत्व की रक्षा के लिए मेरा तन_मन व जीवन समर्पित… आचार्य कौशलेंद्र
सक्ती समाचार -आज स्थानीय चंद्रा भवन में विश्व हिंदू परिषद जिला सक्ती के तत्वाधान में परिषद के स्थापना के ६० वीं वर्षगांठ पर अंचल के हिंदू जन उपस्थित होकर षष्ठी पूर्ति स्थापना दिवस मनाया।
स्थापना उत्सव का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर अभ्यागतो के द्वारा चंदन तिलक लगाकर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलन से हुआ। पश्चात उत्सव के मुख्य अतिथि कथावाचक व विश्व हिंदू परिषद के आचार्य कौशलेंद्र महाराज ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वक्त की मांग है कि हिंदू संगठित हों तथा अपनी बेटियों को परी नहीं लाड़ली पुकारें तथा उन्हें रानी लक्ष्मीबाई व देवी दुर्गा बनने के लिए प्रेरित करें ताकि उनके भीतर शक्ति जागृत हो और हमारी बहनों की ओर आंख उठाने वालों की आंख निकाल लेने की जज्बा पैदा हो। बाल ब्रह्मचारी कौशलेंद्र महाराज ने कहा कि मैंने हिंदू और हिंदुत्व की रक्षा के लिए मेरा तन_मन और जीवन समर्पित कर दिया है और वक्त आए, अपने इस धर्म के सेवादार को आजमा लेना हिंदुत्व की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर मिलेगा।
कवि हृदय रमेश सिंघानिया ने शुरुवाती उद्बोधन करते हुए राम मंदिर निर्माण में विश्व हिंदू परिषद के ऐतिहासिक भूमिका की बात करते हुए कहा कि परिषद के आह्वान पर ही भव्य श्री राम मंदिर की कल्पना साकार हो सका तो वही संघ चालक कुशराम वर्मा भैया ने बंगाल में हिंदुओ की दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए संगठित होने पर बल देते हुए कहा कि संघे शक्ति कलयुगे अर्थात कलियुग में संगठन में ही शक्ति है ।
उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि हमारे हर सांस में हिंदू राष्ट्र का सपना जीवंत हो तब वो दिन दूर नहीं जब भारत हिंदू राष्ट्र के रूप में विश्व में अपनी सशक्त भूमिका अदा करते हुए पुनः विश्व गुरु कहलाएगा तो वहीं मानस मर्मज्ञ मांगेराम अग्रवाल ने जोशीले अंदाज में बहनों को सुरक्षा के लिए चाकू और भाईयों को तलवार रखने की बात कहते हुए कहा कि अब कुछ कर गुजरने का वक्त आ गया है । विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष शिव जायसवाल ने बताया कि परिषद के ६० वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में षष्ठी पूर्ति स्थापना दिवस के माध्यम से हिंदुत्व जागरण का अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य आज यहां भी हम सब स्थापना उत्सव मना रहे हैं ।
स्थापना उत्सव के इन पलों में सत्संग प्रमुख नरेंद्र राठौर ने ओज पूर्ण कविता पाठ किया एवम दुर्गा वाहिनी के बहन करीना देवांगन एवम् निशीता मिश्रा ने शांति पाठ और सनातन संस्कृति एवम हिंदुत्व रक्षा का उद्घोष कराया तथा कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विश्वनाथ सोनसरे ने किया एवम आभार प्रदर्शन सुनीता सोनसरे ने किया।
आज अभ्यागतों मे रामावतार अग्रवाल, टेकचंद जायसवाल, कन्हैया राठौर भी मंचासिन रहे तो वहीं उत्सव को सफल बनाने परिषद के कोषाध्यक्ष अमर अग्रवाल (महामाया), जिला मंत्री सुदामा चंद्रा के साथ नारी शक्ति, दुर्गा वाहिनी आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
विदित हो कि आज इन पलों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुसांगिक संगठनों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवम् राजनीतिक दल तथा अधिकारी कर्मचारी वर्ग के लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।