A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेसूरत

सूरत शहर में कपड़ा व्यापारियों की मीटिंग संपन्न

* संवाददाता दीपककुमारकौशल
* *सूरत शहर कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष कैलाश जी हाकीम अध्यक्षता में राष्ट्रगान के साथ मीटिंग संपन्न हुई*

फोस्टा द्वारा सूरत शहर कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष/मंत्रीश्री के साथ की गई आवश्यक मीटिंग
आज दिनांक 30 अगस्त 2024, शुक्रवार को शाम 04.00pm बजे फोस्टा बोर्डरूम में मार्केट के अध्यक्ष/मंत्रीश्री की एक आवश्यक मीटिंग की गई|
मीटिंग में निम्न मुद्दों पर आवश्यक बातचीत की गई|
1. फोस्टा मेम्बरशिप के बारे में चर्चा|
2. फोस्टा अप्लिकेशन के बारे में चर्चा|
3. कपड़ा मार्केट विस्तार के सभी कपड़ा मार्केट में वाटर हार्वेस्टिंग के विषय में चर्चा|

आधिक जानकारी देते हुए फोस्टा अध्यक्षश्री ने बताया कि फोस्टा सूरत शहर के 70000 दुकानों के कपड़ा व्यापारियों के संस्था है, जो पिछले 40 वर्षो से व्यापार हित में कार्यरत है| अध्यक्षश्री ने बताया कि फोस्टा का संविधान बनकर तैयार है, जिसके अंतर्गत सदस्यता अभियान चलाया जायेगा| जिसमे मार्केट एसोसिएशन के साथ साथ सभी प्रोसेस्ड कपड़े का व्यापार करने वाले व्यापारीभाइयो को भी फोस्टा का सदस्य बनाया जायेगा|

साथ ही फोस्टा का सोफ्टवेर बनकर तैयार है, जो जल्दी ही सभी के बीच लाया जायेगा| जिसमे व्यापारीभाइयो को एप्लीकेशन के माध्यम से कपड़ा व्यापार की जरुरी जानकारिया उपलब्ध कराई जाएगी| सभी से यह एप्लीकेशन डाऊनलोड करने का निवेदन किया गया|

अध्यक्ष श्री ने बताया की हमे सभी को मार्केट एरिया में जल संरक्षण हेतु वाटर हार्वेस्टिंग करवाना आवश्यक है| जिससे आगे आने वाली पानी की समस्या से निजात पाया जा सके|
अध्यक्ष श्री ने बताया कि व्यापारियों को उत्तम व्यवस्था के लिए अच्छी व्यवस्था के लिए कार्य किया जाएगा अध्यक्ष जी ने कहा हेल्थ सेंटर की भी व्यवस्था किया जाएगा
अध्यक्ष श्री ने फोस्टा द्वारा पिछले एक वर्ष में किये गए कार्यो की डिटेल्स से सभी को अवगत कराया|मीटिंग में उपस्थित सभी व्यापारीबंधूओ एवं एजंट भाइयो ने अति उत्साह से फोस्टा में समर्थन देने की बात कही|
आज की मीटिंग में फोस्टा के पदाधिकारी, विभिन्न कपड़ा मार्केट के अग्रणी व्यापारी बंधू, कई संगठन के लोग भी मार्केट के पदाधिकारी उपस्थित रहे|

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!