vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
स्लग – बंगाल से केदारनाथ तक साइकिल यात्रा पर निकला विप्लव, हेलमेट लगाने का दे रहा संदेश।
विओ – बंगाल के वर्दवान का रहने वाला विप्लव दास इन दिनों साइकिल यात्रा पर है।बता दें कि विप्लव दास 20 दिनों की साइकिल यात्रा कर वर्दमान से केदारनाथ धाम पहुंचेगा। विप्लव दास का एक छोटा सा थीम Safe ड्राइव save लाइफ का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए साइकिल से यात्रा के जरिए हेलमेट पहनने का संदेश दे रहा है। यात्रा की शुरुआत विप्लव ने 26 अगस्त को की थी जो 5 दिनों बाद कैमूर में पहुंचा है। विप्लव दास ने बताया कि लोग लाखों रुपए की बाइक खरीद लेते हैं लेकिन एक हजार का हेलमेट नहीं खरीद पाते हैं। सड़क हादसे में बिना हेलमेट के कितने लोगों ने अब तक जान गवां बैठे हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि लोग सड़क पर जब भी बाइक से निकले तो हेलमेट लगाकर ही निकले। विप्लव दास जी( साइकिल यात्रा पर निकला युवक)