आगरा ब्रैकिग न्यूज एसपी ताज सुरक्षा के निर्देश पर पर्यटक प्रभारी की बड़ी कार्रवाई। आगरा में ताजमहल के पास से 8 अवैध गाईड गिरफ्तार,देशी विदेशी पर्यटकों से ठगी की कोशिश का आरोप, ताजमहल घुमाने शापिंग कराने के नाम पर लेते थे, मोटा कमीशन, अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले पकड़े गए अभियुक्त, गिरफ्तार अभियुक्तों पर बीएनएस की धारा 126/135 के तहत हुई कार्रवाई। थाना ताजगंज पुरानी मंडी शिल्प ग्राम चौराहा के पास का मामला।
2,501 Less than a minute