* बरबीघा प्रखंड। जयरामपुर गांव।
* रिपोर्ट: तरुण कुमार सिंह का शेखपुरा खबर.
* फोटो:- वंदे भारत लाइव।
*खबर विस्तार पूर्वक..
* बरबीघा। बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना में गांव के ही बंटी कुमार शर्मा नामक युवक को रास्ते में घेर कर उसके चचेरे भाई ने बेरहमी से पिटाई की, लाठी डंडे सेबुरी तरह मारपीट किया गया।यह घटना उसे समय घटी जब बंटी कुमार शर्मा पटना से गांव लौट रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे घेर कर पीटाऔर उसे पर हमला कर दिया।इस मामले में बंटी कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल बंटी कुमार शर्मा को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी बेहतर इलाज के लिए उसे शेखपुरा के सदर अस्पताल रेफर कर दिया
भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच का आठवां स्थापना दिवस मना
2,502 Less than a minute