A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थानसिकर

शिक्षक दिवस पर विद्यालय में हुए विभिन्न कार्यक्रम

सीकर. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उजीन सिंह का नाडा बेरी में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर विद्यालय में विद्यार्थियों ने शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रमेश जलधारी ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है और वह समाज को दिशा देने का कार्य करता है। बालक की प्रथम शिक्षक उसकी मां होती है उसको प्रणाम करता हूं। कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व प्रधानाचार्य मोहर सिंह जाखड़ ने कहा कि शिक्षक वह है जो हमें सिखाता है चाहे वह विद्यालय में हो, परिवार में हो, समाज में हो, आज उसको प्रणाम करने का दिन है।

पंचायत समिति प्रतिनिधि किरण मील ने कहा कि शिक्षक द्वारा किए गए प्रत्येक कार्य का अनुसरण उसके विद्यार्थी करते हैं। इसलिए उन्हें मर्यादा पूर्वक व्यवहार करते हुए एक मिसाल पेश करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय शिक्षकों के कार्य का एक उत्कृष्ट नमूना है। अन्य शिक्षकों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादिया के प्रधानाचार्य राजेंद्र मातवा ने कहा कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों के अनुशासन की जो नजीर पेश की है वह इन सभी शिक्षकों की मेहनत का परिणाम और यहां के नवाचार जिले में ही नहीं पूरे राज्य में प्रसिद्ध है। उसके लिए उन्होंने शिक्षकों को बधाई दी।
प्रधानाध्यापक राज कमल जाखड़ ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षकों के लिए अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमे म्यूजिकल चेयर, रुमाल झप्पटा सहित अनेक खेल हुए। अनेक तरह के व्यंजन विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और ग्राम वासियों ने मिलकर केक काटकर शुभकामनाएं प्रेषित की। शिक्षकों के लिए विद्यालय में शिक्षकों एवम् शिक्षिकाओं को स्थानीय ग्रामवाशियों में माला पहनकर और उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पार्षद राजकुमार स्वामी, समाजसेवी दिनेश कुमार तिवारी, पंचायत समिति प्रतिनिधि किरण मील, प्रधानाचार्य राजेंद्र मातवा, चैन सिंह शेखावत, गिरवर सिंह प्रभु सिंह शेखावत, सुनीता देवी, कल्पना देवी, मंजू देवी, रेखा सैनी, सुनीता मीणा सहित विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!