
सीकर. शिक्षक दिवस पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के सचिव, वरिष्ठ अध्यापक एवं स्काउट मास्टर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडी माधोपुरा किशन लाल सियाक को शिक्षक दिवस पर बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रहे। शिक्षक दिवस 5 सितंबर को सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बेरवा, शिक्षा सचिव कृष्ण चंद्र कुणाल, शिक्षा निदेशक आशीष मोदी रहे। किशन लाल सियाक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडी माधोपुरा के वरिष्ठ अध्यापक को उनके उत्कृष्ट कार्य, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, भामाशाहों से विद्यालय में आर्थिक सहयोग, साहित्य लेखन, राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहयोग एवं भारत स्काउट गाइड आंदोलन में लगातार 22 साल से उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए प्रतीक चिह्न, शाल, श्रीफल एवं नगद पुरस्कार से नवाजा गया। उनके साथ भारत स्काउट गाइड आंदोलन के बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, महेंद्र कुमार पारीक सचिव स्थानीय संघ सीकर सचिव रामलाल चौधरी सचिव स्थानीय संघ दांता ट्रेनिंग काउंसलर प्रभु दयाल कुमावत धीर सिंह शेखावत, रामेश्वर प्रसाद हिडाला, निर्मला वर्मा आदि सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।