A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआगरताज़ा खबरमध्यप्रदेशसुसनेर

प्रशासन की मेहनत से हर रोज गो अभ्यारण पहुंच रही नगर की गाये

प्रशासन हुआ सक्रिय अब तक 275 गायों को अभ्यारण पहुंचाया गया

वंदे भारत न्यूज। सुसनेर नगर में निराश्रित गोवंशों को लेकर के 2 सितंबर को सड़को पर घूम रही गो माता को सालरिया गो अभ्यारण पहुंचने के संबंध में संपूर्ण नगर बंद रख कर नगर वासियों एवं स्थानीय पत्रकारों के द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए साई तिराहे पर ज्ञापन देकर शासन से मांग की गई थी की नगर मेंr निराश्रित गौ वंश को आश्रय दिया जाए एवं अभ्यारण या गौशाला में पहुंचाया जाए प्रशासन के द्वारा एसडीएम तहसीलदार एवं नगर परिषद सीएमओ द्वारा 2 सितंबर के बाद निराश्रित गोवंश को लेकर के सक्रिय रूप से गायों को अभ्यारण पहुंचा रहै है कृषि उपज मंडी में नगर की गायों को प्रशासन के द्वारा इकट्ठा किया गया तथा अभ्यारण पहुंचाया गया 8 सितंबर रविवार को भी कृषि उपज मंडी से गायों को इकट्ठा कर अभ्यारण भेजा गया 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी का वर्जन: हमने अभी तक 275  गाय अभ्यारण में बात करके पहुंचाई है आगे भी नगर की निराश्रित गायों को अभ्यारण में बात कर पहुंचाया जाएगा। 

  • सुसनेर से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,,

DEEPAK Rathore

हमारी खबर आपका विश्वास
Back to top button
error: Content is protected !!