दतिया मध्यप्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय साहित्यकार (कवि) सम्मेलन में जयपुर के ओज कवि अशोक राय वत्स को स्मृति शेष अन्नपूर्णा भदोरिया साहित्य सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया।इस अवसर मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ के .जी. सुरेश , दतिया के पुलिस अधीक्षक डॉ. विरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं दतिया राजपरिवार से वर्तमान महारानी श्रीमती सरोज राजे जी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में देश के १५ राज्यों से आए हुए कवियों एवं साहित्यकारों ने दो दिवसीय कार्यक्रम को यादगार बना दिया। दतिया के स्थानीय लोगों व कार्यक्रम के संचालक मंडल आदित्य संस्कृति पत्रिका के संपादक श्री जगत शर्मा एवं श्री भानू शर्मा का योगदान सराहनीय रहा। आए हुए कवियों विशेष कर गीतेश्वर बाबू घायल , ओज कवि अशोक राय वत्स, कपिल मिश्रा कासी, अभिषेक मिश्रा, शिवम् सिंह तोमर, सीमा शर्मा मंजरी, श्री प्रदीप मिश्र अजनबी, तेलंगाना के कवि श्री विराट श्रीमन , प्रमोद दिक्षित मलय एवं अन्य कवि एवं साहित्यकार उपस्थित रहे। इस दो दिवसीय आयोजन में साहित्यकारों की पुस्तकों के विमोचन एवं उन्हें सम्मान देकर अलंकारित करने का कार्य भी हुआ। कार्यक्रम का समापन दतिया भ्रमण, जिसमें मां पीतांबरा शक्ति पीठ के दर्शन के अलावा महाराजा वीर सिंह जूदेव द्वारा निर्मित सतखंडा महल व अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया। कवि अशोक राय वत्स को जयपुर पहुंचने पर विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं द्वारा लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
2,501