ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली कटौती को रोका जाए
। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने बुधवार को कुंवरगांव थाना गेट पर पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में किसानों व जनहित के मुद्दे प्रमुखता के साथ उठाये गए। पंचायत के बाद उपजिलाधिकारी को सम्बोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन अधिशासी अधिकारी कुँवरगांव को सौंपा गया। पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा किसान गरीब मजदूरों की हक की आवाज उठाना लोकतांत्रिक अधिकार है जिसे कोई दबा नहीं सकता। कहा कुँवरगांव में वर्षा ऋतु में जल भराव एक बड़ी समस्या बन कर सामने आयी। पूरे नगर के नालों की तली झाड़ सिल्ट सफाई वर्षा ऋतु से पहले न कराने के कारण ये समस्या उतपन्न हुई । व पूरे नगर में घूम रहे आवारा गौवंश को गौशाला में भेजा जाए। इनके उत्पात से कई लोग चोटिल हो चुके हैं।
भाकियू के आरिफ रजा ने कहा व रहिस अहमद मलिक ने कहा ठंडे पानी के प्याऊ के टैंकों की सफाई कराई जाए। नगर वासियों को शुद पेयजल व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन गलियों में पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन नहीं है उन गलियों में नई पाइप लाइन डाली जाए।
ज़िला प्रमुख महासचिव आसिम उमर ने कहा तहसील क्षेत्र के गांवों में अनावश्यक बिजली कटौती पर रोक लगायी जाए। शासन द्वारा स्वीकृत शेड्यूल अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली दी जाए ।
कुँवरगांव नगर अध्यक्ष इरफ़ान अहमद ने कहा नगर क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं है उसको ठीक कराया जाए व नगर में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग कराई जाए इस अवसर पर भाकियू चढूनी के रहिस दिलशाद वव्वू हुसैन समसेर राम रहिस यादव आरिफ रजा पिवेंद्र कुमार सिंह ओमवीर सिंह मोहम्मद असलम कासिम अली साकिर खा ओंकार सिंह राजवीर भगवान दास भगवान दास नरेश साहू अरशद खा दिलबाग रंजीत महेंद्र नंदकिशोर कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे