कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र के छावनी में शादी का सामान खरीदने के लिए क्रॉकरी की दुकान पर गए लोगों को उसे समय हादसे का शिकार होना पड़ा जब क्रोकरी शॉप में लगी लिफ्ट गिरने से करीब आधा दर्जन से अधिक सामान खरीदने आए लोग घायल हो गए,छावनी में तिलक नगर में सिंघवी एजेंसी के नाम से तीन मंजिला शॉप है। यहां क्रॉकरी का सामान मिलता है। शॉप संचालक के भाई रोचक सिंधी ने बताया- एक परिवार के 5-6 सदस्य खरीददारी के लिए शॉप में आए थे। परिवार की महिलाएं सामान देखने दूसरी मंजिल पर गई थी। सामान देखने के बाद लिफ्ट से वापस नीचे आ रही थी। लिफ्ट में महिलाओं के साथ दुकान का एक कर्मचारी भी था।
लिफ्ट की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन महिला बच्चे सहित लोग घायल हो गए। घायलों को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। सुचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँची। वही पुलिस परे मामले की जांच में जुटी है।