लखीमपुर खीरी:पत्रकार महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न नई कार्यकारिणी के गठन की रूपरेखा तय, पत्रकार महासंघ नया इतिहास रचने को तैयार लखीमपुर-खीरी। पत्रकार महासंघ की नई कार्यकारिणी के गठन व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के लिए आवश्यक बैठक का आयोजन रविवार को राष्ट्रीय सहारा कार्यालय पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एनके मिश्रा ने की बैठक का संचालन करते हुए पत्रकार गुफरान अहमद ने संगठन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला पत्रकार महासंघ की नई कार्यकारिणी के गठन के सन्दर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक खीरी रोड स्थित राष्ट्रीय सहारा कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में जनपद मुख्यालय के लगभग सभी समाचारपत्रों से जुडे़ तमाम प्रमुख संवाददाता मौजूद रहे बैठक में कार्यकारिणी के गठन, शपथ ग्रहण समारोह सहित तहसील व ब्लाॅक प्रभारियों के चयन पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार कमल मिश्रा ने कहा कि पत्रकार महासंघ पुराना संगठन है, लेकिन इस बार चुनाव प्रक्रिया न करके सभी सदस्यों की सहमति से पदाधिकारी चुने जाएंगे। वरिष्ठ पत्रकार गंगेश उपाध्याय ने कहा कि इस संगठन मे उन्ही लोगों को जगह दी जाएगी जो किसी न किसी मीडिया संस्थान से अधिकृत रूप से जुड़े हों। वरिष्ठ पत्रकार अजय द्विवेदी ने कहा कि वर्षों पूर्व इस संगठन का गठन हुआ था जो किन्ही कारणोंवश निष्क्रिय हो गया था, लेकिन सभी के प्रयास से पत्रकार महासंघ पुनः सक्रिय हो रहा है। वरिष्ठ पत्रकार श्याम जी अग्निहोत्री ने कहा कि पत्रकारिता एक जोखिम भरा कार्य है, पत्रकारों को वर्तमान समय में संगठित होने की जरूरत है। पत्रकार महासंघ से जुड़ने के लिये किसी उम्र व जाति की सीमा नही है। उन्होने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि इस संगठन में सभी अनुभवी एवं किसी न किसी अद्भुत प्रतिभा के धनी पत्रकार जुड़े हैं। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की जायज मांगों को सही पटल पर गंभीरता से प्रस्तुत करना एवं अपने संगठन के द्वारा समाज को भी नई दिशा प्रदान करना भी होगा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में वरिष्ठ पत्रकार नन्द कुमार मिश्रा ने कई पुराने ऐतिहासिक और बेहद रोचक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में हमेशा पत्रकार हर एक से सम्मानजनक तरीके से कार्य कराने में सफल होते थे और हर वर्ग चाहें वह प्रशासनिक हो, राजनीतिक हो, समाजसेवी हो बेहद सम्मान की दृष्टि से हम सभी पत्रकारों का सम्मान करते थे और हर जायज बात को गंभीरता से सुनने के उपरांत मानते थे। उन्होने कहा कि हमारी शुभकामनाएं इस संगठन के साथ हैं और हम सभी प्रयास करेंगे कि युगों-युगों तक हम सभी के कार्यों से लोग इस संगठन को पहचानें। वरिष्ठ पत्रकार धर्मेश शुक्ला एवं विकास शुक्ला ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संगठन के उज्जवल भविष्य के लिये अपनी शुभकामनाएं दीं। बैठक में अवध किशोर जायसवाल, राजेन्द्र सिंह, अवनीश शुक्ला,अंकित श्रीवास्तव, अनुज शुक्ला, अंकुर श्रीवास्तव, उमंग गुप्ता, आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये अंत में संयोजक ऋषभ त्यागी ने अगली रूपरेखा बताने के साथ-साथ सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि अगली बैठक आगामी रविवार को होगी। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल से संवाददाता अनिल कुमार की खास रिपोर्ट
2,506