
27 ‘ जिले में 01 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण एवं 11 से 31 अक्टूबर तक चलेगा दस्तक अभियान
मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक आहुत की गई । सीडीओ ने बताया कि जिले में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण एवं 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर दस्तक अभियान संचालित किया जाना है । सीडीओ ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान की सफलता के लिए जनमानस में अधिक से अधिक जागरूकता लाते हुए विभागीय दायित्वों के साथ ही व्यक्तिगत रूचि लेकर धरातल पर कार्य करना सुनिश्चित करें । अभियान के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में कहीं भी संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए । उन्होंने सभी बीडीओ निर्देशित किया कि प्रत्येक शनिवार बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें । जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जिले में 144 गॉव और नगर निगम क्षेत्र के 53 मौहल्ले हाई रिस्क कैटेगरी में रखे गए हैं । उन्होंने बताया कि अभियान के प्रथम 10 दिन में सभी 144 ग्राम एवं 53 मौहल्लों विशेष गतिविधियां चलाते हुए जागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा ।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.