
गोपीकांदर बृहस्पतिवार को शाम भगवान भास्कर को छठ पूजा का पहला अर्घ्य दिया गया छठ पूजा नहाए खाए के साथ डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य देकर शुरुआत किया जाता है छठ पूजा का बहुत महत्वता है छठ पूजा में व्रती महिलाएं अपने बच्चों की सुख शांति एवं मंगल जीवन की कामनाएं करती है 2 दिनों तक बिना अन्न जल के व्रत में रहती है गोपीकांदर में तिरुपति नदी घट पर अस्तचलगामी सूर्य को आराध्य देखकर व्रती महिलाओं ने भगवान भास्कर को पूजा की इस मौके पर लक्ष्मण तिवारी बिमला।देवी रामप्रसाद देहरी पुष्पा देवी उदय तिवारी मीना देवी सहित अन्य दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे ।