
नागपुर के दीक्षाभूमि परिसर मे 100मिमी• पेंच IVफीडर मेन पर 400और 300मिमी इंटर कनेक्शन के लिए दिनांक 03 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को महानगरपालिका एवं ऑरेंज सीटी वॉटर वर्क ने सुबह के 10:00बजे से रात के 10:00बजे तक 12घंटे के लिए शटडाउन ले रहा है। इस दौरान नागपुर शहर के कुछ इलाकों मे पानी की सप्लाई बंद रहेगी। नागरिकों से अपील की जाती है कि पर्याप्त जल संग्रहण कर जलापूर्ति की बाधा से बचने का प्रयास करें। जलापूर्ति इन क्षेत्रो मे परभावित रहेगी-: लक्षमीनगर न्यु ईएसआर, धंतोली ईएसआर, ओंकारनगर ईएसआर,01और 02, महालक्ष्मी नगर ईएसआर, श्री नगर ईएसआर, नालंदा नगर ईएसआर, हुडकेशवर व नरसाला टैपिंग, सकरदरा 01एवं 02ईएसआर, सकरदरा ईएसआर 03, ।।