श्री बंशीधर नगर:प्रखंड क्षेत्र के श्री बंशीधर नगर गढ़ में झामुमो द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं के अलावे 40 युवाओं ने झामुमो ज्वाइन किया। सभी को पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, JMM ज़िला परिसद सदस्य धर्मराज पासवान और युवा नेता मानवेन्द्र प्रताप देव ने पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। झामुमो में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में रमना प्रखंड के सिलिदाग पंचायत के मुना पासवान , सतेंद्र पाल, गूंजेश विस्वकर्मा , सुरदेव अंराव, जितेंद्र राम, पप्पू अंराव, सरदार अंराव, मंजेश विश्वकर्मा, कुंदन राम, राहुल पाल सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है।इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा की हेमंत सोरेन विजन और झामुमो की विचारधारा से प्रेरित होकर इतनी संख्या में युवा आज शामिल हुए हैं। सभी का पार्टी में स्वागत है। झामुमो की पैठ हर वर्ग में बढ़ती जा रही है। सभी को मान सम्मान दिलाने का काम वे करेंगे उन्होंने कहा की स्थानीय विधायक युवाओं को छलने का काम किया है। युवाओं के सहारे चुनाव जीतने के बाद युवाओं की जगह अपनी विकाश में लगे रहे। आज युवा विधायक के क्रियाकलापों से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। विधायक ने हर वर्ग को छलने का काम किया है। कहा की विधायक झूठा वादा और युवाओं को सपने दिखाकर सत्ता प्राप्त कर लिया। लेकिन चुनाव जीतने के बाद सभी वादे भूल गए। श्री बंशीधर नगर को जिला बनाना, भवनाथपुर को अनुमंडल, सीमेंट फैक्ट्री लगाने सहित कोई भी वादा पूरा नही कर पाए। वे अब हिंदू मुस्लिम कर फिर से लोगों को गुमराह करने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन जनता अब नफरत नही मोहब्बत चाहती है। उन्हे चुनाव में करारी हार मिलेगी। दौरान पूर्व विधायक के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मन्नू बाबा, प्रदीप सिंह, JMM के अनुमंडल अध्यक्ष मुकतेश्वर पाण्डेय, अमर नाथ पाण्डेय, मनोज डॉन,सुदेश्वर राम,प्रखंड अध्यक्ष अमर राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
2,599 1 minute read