संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा मझिआंव से: नगर पंचायत के 20वें कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में शुक्रवार को शैलेश कुमार ने पुन: दो महीने बाद योगदान दिया.बताते चलें कि इससे पूर्व नगर परिषद गढ़वा के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मझिआंव नगर पंचायत के अतिरिक्त प्रभार में थे. वहीं बताते चलें कि नगर विकास विभाग झारखंड सरकार के द्वारा शैलेश कुमार को मझिआंव नगर पंचायत से सरायकेला जिला के आदित्यपुर नगर निगम में स्थानांतरित कर दिया गया था.वहीं विभाग द्वारा उन्हें पुन: मझिआंव नगर पंचायत स्थानांतरित किया गया है. प्रभार लेने के बाद शैलेश कुमार ने कहां की बहुत खुशी की बात है कि पूर्व में भी नगर पंचायत में रह कर कार्य कर चुका हूं और पुण: प्रतिस्थापन किया गया है.उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के लोगों ने जैसे मुझे पिछली बार होल्डिंग टैक्स, नक्शा रेगुलेशन, साफ सफाई की बात हो या सांप्रदायिक सौहार्द की बात हो इसमें अच्छा सहयोग मिला था और पुन: नगर पंचायत वासियों से यही अपेक्षा करता हूं कि मुझे भरपूर सहयोग मिलेगा. ताकि नगर पंचायत को स्वच्छ और विकसित बना सकूं.पिछले बार भी अच्छा कार्य किया और लोगों ने मुझे भरपूर सहयोग दिया था.
2,532 Less than a minute