A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

78 वाहनों से कुल 1,16,500 रुपए जुर्माने की राशि वसूल की गई है।

बाइकर्स गैंग एवं लहरिया कट बाइक चलाने वाले कों अब खैर नहीं।

78 वाहनों से कुल 1,16,500 रुपए जुर्माने की राशि वसूल की गई है।

रवि कुमार

सीतामढ़ी :-जिला परिवहन विभाग द्वारा शहर में नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में दुर्गा पूजा को देखते हुए उक्त अभियान को डीटीओ ऑफिस के द्वारा और गति दी जा रही है। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री स्वप्निल के द्वारा जानकारी दी गई कि आज बाजपट्टी,पुपरी एवं नानपुर प्रखंड के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस क्रम में हेलमेट नहीं पहनने वालों, हसर्प और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों से संबंधित,78 वाहनों से कुल 1,16,500 रुपए जुर्माने की राशि वसूल की गई है। मालूम हो कि कल 07 अक्टूबर को भी 65 वाहनों से कुल 74000 रुपए जुर्माने की राशि वसूल की गई थी।डीटीओ स्वप्निल ने बताया कि दशहरा और आगामी आने वाले पर्व त्योहार के मद्देनजर इस अभियान को और गति दी जाएगी। सघन अभियान चलाया जाएगा। हेलमेट का प्रयोग नहीं करने वाले, सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले,काला शीशा लगाकर गाड़ी चलाने वाले, बाइकर्स गैंग एवं लहरिया कट बाइक चलाने वाले के विरुद्ध पूरी शक्ति बरतते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!