खारड़ा बांध से निकलने वाली नेहरो की मरम्मत को लेकर, खारड़ा कमांड क्षेत्र के किसानों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।
पाली रोहट क्षेत्र के चोटिला ठाकुर साहब महान पराक्रम सिंह जी के नेतृत्व में खारड़ा बांध कमांड क्षेत्र के किसानों ने खारड़ा बांध से निकलने वाली नेहरो की मरम्मत को लेकर ।आज मंगलवार को पाली जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि खारड़ा बांध से सिचाई हेतु निकलने वाली नहरे जो की खारड़ा, बांडाई, चोटिला, बिट्टू ,कानावास,मोरिया गांवों में सिचाई हेतु उपयोग में ली जाती हैं एवं पशु पक्षियों के लिए छोटे व बड़े गढ़ों में पानी नहर के रिसाव से भरा रहता है। जो कि अब पूर्ण रूप से जर्जर व्यवस्था में है। जिससे इस बार बांध से पानी खेतों में सिंचाई हेतु पहुंचना मुश्किल होगा। वह सिचाई करना प्रभावित होगी। जिससे हजारों काश्तकारों की खेती भी प्रभावित होगी ।समय रहते नेहरो की मरम्मत कार्य अति शीघ्र चालू नहीं कराया तो। किसान धरना प्रदर्शन कर बड़ा आंदोलन करेंगे। किसानों के लिए डीएपी खाद की व्यवस्था करने का भी ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर चोटिला ठाकुर महान पराक्रम सिंह जी गज्जू बन्ना बाण्डाई, नहर अध्यक्ष चंदन भारती जी, दशरथ सिंह,खारड़ा उपसरपंच प्रतिनिधि घीसु दास वैष्णव, जसवंत सिंह जी, पुनाराम देवासी, मनीष माली ,दलपत सिंह जी, शंकर लाल फुलवारिया, कल्याण सिंह जी, मंगल सिंह सोलंकी, ओम सिंह भाटी, गोपाल सिंह भाटी, कैलाश ढाबर गिरधारी सिंह सहीत कई किसान मौजूद रहे।
2,501