
शिक्षकों की गैरहाजिरी से कमजोर हो रहीं प्राथमिक शिक्षा की जड़ें
प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शिक्षकों की गैरहाजिरी से प्राथमिक शिक्षा की जड़ें कमजोर होरहीं हैं । अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर सक्षम अधिकारियों को कानून के अनुसार सख्त कार्रवाईकरनी चाहिए । यह टिप्पणी कर न्यायमूर्ति अजय भनोट की अदालत ने बुलंदशहर की शिक्षिका की स्थानांतरण आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी । शिक्षिका का अनुपस्थित रहने के आरोप में स्थानांतरण किया गया है । बुलंदशहर की याची पूनम रानी का पूर्व माध्यमिक विद्यालय अनहेड़ा में सहायक शिक्षक के रूप में चयन हुआ था । कुछ दिनों बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय सैमाली से उन्हें अटैच कर दिया गया । इसके बाद आक्षेपित आदेश से याची का अटैचमेंट वापस ले लिया गया । वहीं , उन्हें जूनियर हाईस्कूल अनहेड़ा में तैनात कर दिया गया । याची ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी । हाईकोर्ट ने कहा कि स्थानांतरण सेवा का एक हिस्सा है । इसमें न्यायिक समीक्षा का दायरासीमित है ।