[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थानहनुमानगढ़

प्रतिबंधित 250 किवंटल लकड़ियां ले जाते 4 पिकअप व 2 ट्रेक्टर सीज

वन अधिकारी पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में बिना टिपी के अवैध रुप से प्रतिबंधित प्रजाती की लगभग 250 क्विंटल लकड़ियों का अवैध परिवहन करते हुए 4 पिकअप व 2 ट्रेक्टर को सीज किया

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

खबर हनुमानगढ़ के नोहर से हैं जहां उप वन संरक्षक हनुमानगढ सुरेश कुमार आबुसरिया के निकट सुपरविजन में व रेज नोहर के क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में बिना टिपी के अवैध रुप से प्रतिबंधित प्रजाती की लगभग 250 क्विंटल लकड़ियों का अवैध परिवहन करते हुए 4 पिकअप व 2 ट्रेक्टर को सीज किया गया है। आपकों बता दें कि उप वन संरक्षक हनुमानगढ़ के निर्देशानुसार व क्षेत्रीय वन अधिकारी नोहर द्वारा गठित रेंज गश्तीदल के द्वारा नोहर क्षेत्र में यह कार्यवाही की गई है। 6 वाहनों को सीज किया जाकर मुल्जिामान के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी अनुसंधान जारी है। अवैध लकड़ी परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा। कार्यवाही में हनुमान सिंह वनपाल, हेतराम भाम्भु सहायक वनपाल, रामप्रताप पुनिया वनरक्षक, रईसचन्द्र ढाका वनरक्षक व महेन्द्र सिह वनरक्षक शामिल रहे। गोरतलब हैं कि नोहर रेंज द्वारा अवैध लकड़ी परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी हैं जिसके चलते लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ हैं।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!