1 ईंट 1 रुपए के पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के संचालन संबंधी राष्ट्रीय टीम व कमेटियों – समितियों का गठन 30 नवंबर 2024 को
— 1 राष्ट्र, 1 शिक्षा, 1 व्यवस्था।
— सेवा, सहयोग, समर्पण के आधार पर मनोनयन।
परमशक्ति धाम, अयोध्या। 1 राष्ट्र, 1 शिक्षा, 1 व्यवस्था के अंतर्गत 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय शिक्षा के संचालन संबंधी इसके राष्ट्रीय टीम व अन्य कमेटियों – समितियों का गठन आगामी 30 नवंबर 2024 को होगा।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के प्राइमरी व जूनियर सेक्शन की बिल्डिंग दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार होने का पूरा विश्वास है। इसके बाद इसका उद्घाटन आगामी पावन महापर्व वसंत पंचमी के दिन 2 फरवरी 2025 को होगा तथा इसका संचालन आगामी 2 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया जाएगा। आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के सुव्यवस्थित संचालन हेतु इसके राष्ट्रीय टीम व अन्य आवश्यक कमेटियों – समितियों का गठन आगामी 30 नवंबर 2024 को किया जाएगा जिसमें अभी तक पीडब्ल्यूएस शिक्षालय से जुड़े साथियों के निःस्वार्थ सेवा, सहयोग, समर्पण की भावना के साथ सतत सकारात्मक सक्रिय योगदान करने वाले साथियों में से विभिन्न दायित्वधारियों का मनोनयन किया जाएगा।