A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

न विलेन और न कोई एक्शन, खूबसूरत कहानी ने जीता सबका दिल, 8.4 रेटिंग वाली फिल्म बन गई सबकी फेवरेट

Trending Film On OTT: आज हम आपको साल 2024 की एक धांसू फिल्म के बारे में बताते हैं, जो सबकी फेवरेट बन गई है. मूवी में न कोई विलेन है और न ही कोई एक्शन. सिर्फ खूबसूरत कहानी ने लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है. फिल्म की आईएमडीबी पर रेटिंग 8 से ज्यादा है.

इन दिनों एक्शन फिल्मों का बोलबाला है. साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में मारधाड़ वाली फिल्में बन रही हैं. साल 2024 में भी ऐसी कई मूवीज थिएटर्स में दस्तक दे चुकी हैं. इस बीच एक शानदार फिल्म ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है Meiyazhagan.

IMDb

तमिल भाषा में बनी Meiyazhagan फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज हुई थी. इसमें अरविंद स्वामी और कार्ति ने लीड रोल निभाया है. इसके अलावा श्री दिव्या, देवदर्शिनी चेतन, राज किरण, वी जयप्रकाश जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखते हैं. फिल्म की पूरी कहानी अरविंद स्वामी और कार्ति के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है. (फोटो साभार: YouTube Grab)

IMDb

इस फिल्म की कहानी साल 1996 से शुरू होती है. इसमें अरविंद स्वामी ने अरुल का किरदार निभाया है. उसके परिवार को संपत्ति विवाद के चलते मजबूरी में अपना घर बेचना पड़ता है. इसके बाद अरुल और उसकी पूरी फैमिली किसी दूसरे शहर में शिफ्ट हो जाते हैं. अरुल के मन में हमेशा अपने रिश्तेदारों को लेकर कड़वाहट रहती है, क्योंकि उसे अपना घर और होमटाउन छोड़ना पड़ता है. (फोटो साभार: YouTube Grab)

IMDb

इसके बाद फिल्म साल 2018 में पहुंचती है. अरुल शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है. वह अपनी कजिन बहन की शादी में होमटाउन जाता है. वैसे उसका मन नहीं होता वहां जाने का जहां कभी उसका घर होता था, लेकिन वह सोचता है कि कजिन बहन को वेडिंग गिफ्ट देकर और अपना चेहरा दिखाकर तुरंत वापस घर जाएगा. वहां पर अरुल की मुलाकात एक शख्स (कार्ति) से होती है. (फोटो साभार: YouTube Grab)

IMDb

इसके बाद अरुल की पूरी जिंदगी बदल जाती है. पूरी फिल्म में कार्ति के किरदार का नाम का खुलासा नहीं किया गया है और यही फिल्म की सबसे मजबूत और खूबसूरत कड़ी है. कई मौकों पर फिल्म इमोशनल कर देती है. इसमें ऐसे कई सीन्स हैं, जो आपको रुला देंगे. जिस किसी ने भी इस मूवी को देखा है, उसने तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. (फोटो साभार: YouTube Grab)

IMDb

अरविंद स्वामी और कार्ति की फिल्म Meiyazhagan का डायरेक्शन सी. प्रेम कुमार ने किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. इससे पहले प्रेम कुमार ने विजय सेतुपति और तृषा कृष्णन को लेकर फिल्म 96 बनाई थी. साल 2018 में रिलीज हुई मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. (फोटो साभार: YouTube Grab)

IMDb

आपको जानकर हैरानी होगी कि Meiyazhagan फिल्म को आईएमडीबी पर तगड़ी रेटिंग मिली है. इस मूवी की 10 में से 8.4 रेटिंग है. अगर आप इस मूवी को देखने का मन बना रहे हैं तो इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. यह भारत की टॉप 10 ट्रेडिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. (फोटो साभार: YouTube Grab

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!