35 शिकायतों में से छह का निस्तारण
कांठ। शनिवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस काआयोजन किया गया। इस दौरान 35 फरियादी अपनीशिकायत लेकर पहुंचे। यहां छह शिकायतों का मौके परनिस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतों का निस्तारण करनेके लिए टीम का गठन करते हुए मौके पर जाकर पारदर्शिता केसाथ निस्तारण के निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए। संपूर्णसमाधान दिवस में एसडीएम प्रिंस वर्मा ने कहा कि संपूर्णसमाधान दिवस की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनकीनिष्पक्ष रूप से जांच करने के बाद उनका निस्तारण कियाजाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में भूमि संबंधी यदिकोई विवाद है तो उसमें राजस्व टीम के साथ पुलिस की टीमभी होनी चाहिए। संयुक्त रू्प से ऐसी शिकायतों का निस्तारणकराएं। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी गिरीश पंत,सीडीपीओ निगार पूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, राजकीयबीज भंडार प्रभारी अनिल कुमार आदि रहे।
मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद